झारखंड के बोकारो से सुबह 6.30 बजे मेडिकल ऑक्सीजन के दो ट्रक लोड वाली विशेष ट्रेन राज्य की राजधानी पहुंची। |
झारखंड के बोकारो से सुबह 6.30 बजे मेडिकल ऑक्सीजन के दो ट्रक लोड वाली विशेष ट्रेन राज्य की राजधानी पहुंची।
Second Oxygen special train with tankers of oxygen arrives in Lucknow from Bokaro in Jharkhand pic.twitter.com/HQMpeA7VHt
— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2021
Additional मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी दी
Additional मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा "ऑक्सिजन एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 30,000 लीटर ऑक्सीजन लेकर शनिवार सुबह यहां पहुंची क्योंकि उत्तर प्रदेश कोरोनोवायरस के मामलों में अचानक उछाल से जूझ रहा है। लखनऊ में करीब 6.30 बजे मेडिकल ऑक्सीजन के दो ट्रक पहुंचे। शनिवार देर रात ट्रकों में से एक को उतार दिया गया। प्रत्येक ट्रक 15,000 लीटर क्षमता का है।"
उन्होंने कहा कि दोनों ट्रकों को लखनऊ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और जल्द ही इस बारे में फैसला किया जाएगा।
अवस्थी ने कहा, "मेडिकल ऑक्सीजन के दो ट्रकों का आगमन लखनऊ के लिए आज की आधी मांग को पूरा करेगा। लखनऊ बेहतर स्थिति में होगा। दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस सुबह 5.30 बजे लखनऊ से बोकारो के लिए चार टैंकरों के साथ रवाना हुई।"
#WATCH Second #Oxygen Express carrying 4 tankers reaches #Lucknow from #Bokaro in Jharkhand. #OxygenExpress #COVIDSecondWave pic.twitter.com/ounMGiEb9i
— Naila Kidwai (@naila_kidwai) April 24, 2021
रेलवे ने बुधवार को कहा था कि वह राज्य सरकार से एक अनुरोध प्राप्त होने के बाद अपनी दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस को उत्तर प्रदेश में चलाएगा।
रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की थी
रविवार को, रेलवे ने घोषणा की थी कि वह अगले कुछ दिनों में देश भर में ऑक्सीजन का परिवहन करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाएगा।
पहल के तहत, विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, राउरकेला और बोकारो से खाली टैंकरों को मेडिकल ऑक्सीजन से भरा जाएगा।
मुख्या मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ ने प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री का आभार ब्यक्त किया
मुख्या मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ ने कहा "भारतीय रेल को देश की 'लाइफ लाइन' कहा गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज वाराणसी तथा लखनऊ पहुंची 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' इसका जीवंत उदाहरण है।प्रदेशवासियों के जीवन रक्षण हेतु इस कार्य के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी तथा मा. रेल मंत्री श्री पीयूष गोय जी का हार्दिक आभार"
भारतीय रेल को देश की 'लाइफ लाइन' कहा गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज वाराणसी तथा लखनऊ पहुंची 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' इसका जीवंत उदाहरण है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 24, 2021
प्रदेशवासियों के जीवन रक्षण हेतु इस कार्य के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी तथा मा. रेल मंत्री श्री @PiyushGoyal जी का हार्दिक आभार