कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने बढ़ायी ऑक्सीजन बेड की संख्या, रांची समेत पूरे राज्य में बनेंगे इतने बेड

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने बढ़ायी ऑक्सीजन बेड की संख्या, रांची समेत पूरे राज्य में बनेंगे इतने बेड

0

झारखंड सरकार ने बढ़ायी ऑक्सीजन बेड की संख्या

Coronavirus Update Ranchi रांची : कोरोना काल में रेल अस्पताल से रेल कर्मियों की आस टूटने लगी है. रेलवे अस्पताल कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज में अक्षम साबित हो रहा है. वेंटिलेटर समेत जीवन रक्षक उपकरण व दवा की कमी के कारण बीमार कर्मी राजधानी के दूसरे अस्पतालों का चक्कर काटने को विवश हैं. जानकारी के अनुसार 40 बेड वाले रेल अस्पताल में 20 बेड कोरोना संक्रमित कर्मियों के लिए रखा गया है. यह बेड अब भर गये हैं.

उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए सभी जिलों में न्यूनतम 50 बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था. इसके बाद सभी जगह 50-50 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ा दी गयी है. बताया गया कि 24 अप्रैल से बेड की संख्या और बढ़ेगी.

किस जिले में कितने बेड बढ़े


जिला बेड अस्पताल

रांची 300 रिम्स

बोकारो 174 बीजीएच बोकारो

चतरा 50 सदर ग्रेयाट्रिक वार्ड

दुमका 70 नये भवन में

गिरिडीह 50 एएनएम हॉस्टल

गोड्डा 50 सदर अस्पताल

गुमला 50 नर्सिंग कौशल कॉलेज

हजारीबाग 90 शेख भिखारी

जामताड़ा 50 जिला अस्पताल

खूंटी 50 एमसीएच 1 और 2

कोडरमा 50 सदर अस्पताल

लातेहार 90 डीसीएचसी राजहर

देवघर 50 पीएचइडी बासुडीह जसीडीह

धनबाद 82 पीजी ब्लॉक, एसएनएमसीएच

पू सिंहभूम 263 कोविड अस्पताल(85),एमजीएम(63), टिनप्लेट(17),टीएमएच(88)

गढ़वा 50 पीएचसी करई, सीएचसी मंझियांव

लोहरदगा 50 समर्थ विद्यालय, हिरही

पाकुड़ 50 एएनएम ट्रेनिंग स्कूल

पलामू 50 जीएनएम कॉलेज

रामगढ़ 50 सीसीएल अस्पताल, टाटा हॉस्पिटल घाटो, रजरप्पा

साहिबगंज 75 एडीएच राजमहल(50), सदर अस्पताल (25)

सरायकेला 50 सदर अस्पताल

सिमडेगा 200 पॉलिटेक्निक कॉलेज

प सिंहभूम 50 डीटीआइ पाताहातू चाईबासा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top