कोरोना वायरस के इस दौर में लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद कुछ दिनों पहले खुद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पर ऐसे हालात में भी वो लोगों की मदद करने से पिछे नहीं हट रहे हैं. 4 दिन पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि वो कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. लिहाजा वो खुद को क्वारंटीन कर रहे हैं. हालांकि संक्रमित होने के बाद भी उनका रवैया काफी पॉजीटिव था .
30 मिनट में Remdesivir पहुंचाने का किया वादा
कोरोना वायरस के कारण बिगड़े हालात में भी सोनू लोगों की मदद कर रहे हैं. एक्टर से लोग ट्विटर के जरिए मदद मांग रहे हैं. इसमें अस्पताल में इमरजेंसी बेड से लेकर रेमडेसिविर दवा तक शामिल है.
In 30 mins injections will be in your hand 🙏 https://t.co/ZNCAjV3khQ
— sonu sood (@SonuSood) April 20, 2021