India के हाल पर है नजर
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक ट्वीट (Tweet) में कहा कि जैसे भारत ने अमेरिका को मदद भेजी थी जब वैश्विक महामारी की शुरुआत में हमारे अस्पतालों पर दबाव बहुत बढ़ गया था, वैसे ही हम जरूरत के इस वक्त में भारत की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि बाइडेन इस वक्त डेलावेयर स्थित अपने घर में हैं, लेकिन वह भारत के घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
अपनों ने ही किया था US का विरोध
अमेरिकी सरकार के भारत की मदद से इनकार के बाद उसे अपने घर में ही आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. कई सांसदों ने इस मुश्किल घड़ी में भारत की मदद करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि भारत हमारा करीबी देश है और मुश्किल समय में हमें उसकी मदद करनी चाहिए. इसके अलावा अमेरिका में रहने वाले प्रमुख भारतीयों ने भी बाइडेन प्रशासन से नई दिल्ली की सहायता का आग्रह किया था. जिसके बाद अब आखिरकार अमेरिका भारत को जरूरी सामान भेजने के लिए तैयार हो गया है.