Radhe Trailer: सलमान खान की 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Radhe Trailer: सलमान खान की 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

0

Radhe Trailer: सलमान खान की 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर रिली
 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
सलमान खान (Salman Khan) की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर (Radhe Trailer Released) गुरुवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में ऐक्‍शन है, स्‍वैग है और इन सबसे आगे सलमान खान हैं। एक बार फिर 'भाईजान' उसी अंदाज में हैं, जिस पर उनके फैन्‍स दिल हार जाते हैं। सलमान खान ने कमिटमेंट किया था कि फिल्‍म 13 मई 2021 को ईद पर रिलीज होगी और वह अपना वादा पूरा भी करने वाले हैं। 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' ( Radhe: Your Most Wanted Bhai) 13 मई के को थ‍िएटर से लेकर ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर एकसाथ रिलीज होने वाली हैं। ट्रेलर देखकर यह साफ है कि 'वॉन्‍टेड' (Wanted) के इस सीक्‍वल से सलमान खान एक बार फिर 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री करेंगे। 


Radhe Trailer: सलमान खान की 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर रिली

2 मिनट 51 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है मुंबई शहर से जहां ड्रग्स और क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. फिर होती है रणदीप हुड्डा की एंट्री जो शहर में क्राइम बढ़ा रहे हैं. इस क्राइम को खत्म करने के लिए बुलाया जाता है राधे यानी कि सलमान खान को. सलमान और रणदीप के बीच की टक्कर फिल्म का बेस्ट पार्ट होने वाला है.


यहां देखें राधे का ट्रेलर watch radhe trailer video


 

 बता दें कि हर फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से पहले टीजर रिलीज किया जाता है, लेकिन राधे का टीजर नहीं रिलीज किया गया था.  फिल्म का फर्स्ट लुक जब रिलीज हुआ था उसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसी वजह से मेकर्स काफी कॉन्फिडेंट थे कि ट्रेलर को बिना टीजर के रिलीज करने के बाद भी काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा.


Radhe Trailer: सलमान खान की 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर रिली

 फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. प्रभु देवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 13 मई को रिलीज होगी. फिल्म को आप थिएटर के अलावा जी5 पर जी की ‘पे पर व्यू’ सर्विस ZEEPlex के साथ, जो भारत के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 से संबंधित है और सभी प्रमुख डीटीएच ऑपरेटर यानि डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल पर देख सकते हैं.

Radhe Trailer: सलमान खान की 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर रिली
'राधे' का ट्रेलर देखकर कई मौकों पर 'वॉन्‍टेड' की याद आती है। सलमान इसमें एक बार फिर वह सुपरहिट डायलॉग दोहराते हैं- 'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता।' लेकिन इसके साथ ही ट्रेलर में कुछ खामियां भी दिखती हैं। कम से कम ट्रेलर देखकर फिल्‍म 'वॉन्‍टेड' जैसी ही लगती है। अंदाज, लोकेशन, ऐक्‍शन... और इस तरह देखा-देखा सा लगता है। यानी नयापन नहीं होना खलता है। कुछ मौकों पर 'रेस 3' की भी याद आती है। जहां सलमान पार्टी में जैकी श्रॉफ के साथ बात कर रहे हैं या फिर काले टीशर्ट में कार चलाते वक्‍त क्‍लोजअप शॉट 'रेस 3' की याद दिलाते हैं। रणदीप हुडा अच्‍छे लग रहे हैं। 'किक' में हम इस जोड़ी को देख चुके हैं। ऐसे में दोबारा देखना दिचस्‍प होगा।

थिएटर्स के मालिकों से की थी अपील

राधे जब सलमान ने फिल्म की रिलीज की अनाउंसमेंट की थी तब उन्होंने थिएटर्स के मालिकों को कहा था कि इसके बदले उन्हें उन दर्शकों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखना होगा जो थिएटर में फिल्म देखने आएंगे.

जॉन अब्राहम से होगी टक्कर


 के अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ भी रिलीज हो रही है. ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और जॉन अब्राहम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top