फाइल फोटो |
नई दिल्ली: पिछले महीने अप्रैल में कोरोना वायरस (Cornavirus) महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश के पिछले सभी रिकार्ड टूट गए. हर छोटे-बड़े शहर में ऑक्सीजन, बेड की कमी और दवाओं की कालाबाजारी की खबरों के बीच राजधानी दिल्ली का हाल भी बेहाल रहा.
वहीं जनता कोरोना के कहर से किसी न किसी वजह से परेशान रही. इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
Update: your prayers are working. My bhabhi .@KejriwalSunita Ji is recovering! Let's pray unitedly for her and every other hospitalized person! Prayers have tremendous healing power! https://t.co/QL3h19289I
— Adv. Somnath Bharti सोमनाथ भारती: "कोरोना हारेगा!" (@attorneybharti) May 1, 2021
होम क्वारंटीन थीं सुनीता केजरीवाल
जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल को सुनीता केजरीवाल की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था और घर पर ही इलाज करा रही थीं. वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी खुद को क्वारंटाइन किया था, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.