क्रिश्चियन एरिक्सन की हालत 'स्थिर', यूरो कप फ़ुटबॉल के दौरान हुए थे बेहोश

क्रिश्चियन एरिक्सन की हालत 'स्थिर', यूरो कप फ़ुटबॉल के दौरान हुए थे बेहोश

0

डेनमार्क फ़ुटबॉल एसोसिएशन ने कहा है कि यूरो कप फ़ुटबॉल के दौरान मैच के हॉफ़ टाइम से ठीक पहले मैदान में बेहोश हो गए क्रिश्चियन एरिक्सन को "होश आ गया है".

डेनमार्क के आक्रामक मिडफ़ील्डर के तौर पर मशहूर रहे एरिक्सन, डेनमार्क और फिनलैंड के बीच हो रहे मुक़ाबले के दौरान मैदान में गिर गए थे.

टूर्नामेंट के आयोजक यूईएफ़ए के अनुसार 29 साल के एरिक्सन की हालत फिलहाल "स्थिर" है.


क्रिश्चियन एरिक्सन
एरिक्सन के बेहोश होने के बाद कोपेनहेगन में खेले जा रहे मैच को बीच में ही रोक दिया और एरिक्सन को मैदान में ही आपातकालीन मेडिकल चिकित्सा दी गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.


कुछ देर बाद मैच फिर से शुरू हुआ. ग्रूप बी का ये मैच फिनलैंड ने 1-0 से अपने नाम किया.
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top