चीन ने नए स्पेस स्टेशन में भेजे तीन अंतरिक्षयात्री |
चीन ने अपने नए स्पेस स्टेशन के लिए तीन एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्षयान के जरिये रवाना किया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को लॉन्ग मार्च-2F Y12 रॉकेट, शेनझोउ-1 अंतरिक्ष यान को उत्तर पश्चिमी चीन के गोबी रेगिस्तान में जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया. जिसका सीधा प्रसारण राज्य द्वारा संचालित सीजीटीएन-टीवी द्वारा किया गया.
बताया जा रहा है कि ये एस्ट्रोनॉट अगले तीन महीने तक स्पेस में रहेंगे और चीनी स्पेस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करेंगे. इसके साथ हो वहां वैज्ञानिकगतिविधियों को भी अंजाम देंगे.
China launched its seventh manned spaceflight on this Thursday morning, sending three astronauts to the core module of its permanent space station.
— Hiker (@Hiker87945919) June 17, 2021
(The video was produced by Binhao Luo) pic.twitter.com/Z5kRFFT0TU
लॉन्चिंग के कुछ ही मिनटों में, मिशन कंट्रोल ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉन्चिंग पूरी तरह सफल रही. CMSA के अनुसार, यह अंतरिक्ष में चीन का सातवां मानवयुक्त मिशन है और चीन के अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के दौरान पहला मिशन है. यह 2016 में देश के आखिरी मानवयुक्त मिशन के बाद लगभग पांच वर्षों में यह पहला मिशन भी है.
अंतरिक्ष में पहुंचे तीनों एस्ट्रोनॉट अगले तीन महीने तक वहां रहेंगे. माना जा रहा है कि चीन का स्पेश स्टेशन अगले साल तक तैयार हो जाएगा. जिसके जरिये चीन अंतरिक्ष से दुनिया भर पर नजर बनाए रखेगा.