IND vs NZ WTC Final: साउथैम्पटन में मौसम साफ, समय से खेल शुरू होने की संभावना

IND vs NZ WTC Final: साउथैम्पटन में मौसम साफ, समय से खेल शुरू होने की संभावना

0

IND vs NZ WTC Final: साउथैम्पटन में मौसम साफ, समय से खेल शुरू होने की संभावना
world test championship ind vs nz (twitter)
 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. क्रिकेट फैंस के लिए अब दूसरे दिन के खेल को लेकर अच्छी खबर है. दरअसल साउथैम्पटन में अभी धूप निकली हुई है, जो राहत की बात है. साउथैम्पटन में दूसरे दिन के मौसम का पूर्वानुमान भी पहले दिन की अपेक्षा बेहतर बताया गया  है. ऐसे में शनिवार को दूसरे दिन समय पर टॉस हो सकता है.


मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को साउथैम्पटन में सुबह के सत्र में बरसात की संभावना ना के बराबर है. दोपहर के सत्र में केवल 30 प्रतिशत बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसके बाद शाम को दोपहर के मुकाबले थोड़ी अधिक बारिश हो सकती है. रविवार, सोमवार और मंगलवार यानी मैच के आखिरी तीनों दिन तेज और लगातार बारिश होने की संभावना है.


शुक्रवार को पहले दिन का खेल रद्द होने की वजह से अब बाकी चारों दिन खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा. ऐसे में शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट) पर खेल शुरू होगा. आईसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे (23 जून) रखा है. ऐसे में अब जरूरत पड़ने पर छठे दिन भी नतीजा नहीं निकला, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top