इटली ने इंग्लैंड को हराकर यूरो कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
इटली और इंग्लैंड के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा, जिसका नतीज़ा पेनाल्टी शुटआउट के जरिए तय हो सका।
मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने बेह्तरीन प्रदर्शन किया, लेकिन मैच 1-1 गोल के साथ ड्रॉ हो गया। जिसके बाद फैसला करने के लिए पेनाल्टी शुटआउट कराना पड़ा। जिसमें इटली का पलड़ा भारी पड़ गया और इंग्लैंड को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड के 3 पेनल्टी किक चूक गये, जबकि इटली के 2 किक बेकार हो गए।
इटली ने साल 1968 के बाद दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।
वहीं वेम्बली स्टेडियम मे खेला गया इस मैच में इग्लैंड का चैंपियन बनने का सपना 3 पेनाल्टी किक मिस होने के साथ ही टूट गया।
इंग्लैंड को 55 सालों से चैम्पियन बनने का इंतजार था
इंग्लैंड की टीम वेम्बली स्टेडियम मे 55 सालों से चैम्पियन बनने का इंतजार को खत्म करने उतरी थी। लेकिन अच्छा खेल दिखाने के वाबजूद पेनाल्टी शूटआउट में 3 पेनाल्टी शॉट बेकार हो गये. जिससे इटली के हाथों हार का सामना करना पड़ा।