UPMSP यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 : 56 लाख छात्र-छात्राओं का रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होगा, परिणाम जुलाई के दूसरे हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं

UPMSP यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 : 56 लाख छात्र-छात्राओं का रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होगा, परिणाम जुलाई के दूसरे हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं

0

 

UPMSP यूपी बोर्ड  रिजल्ट 2021 : 56 लाख छात्र-छात्राओं का रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होगा, परिणाम जुलाई के दूसरे हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं

यूपी बोर्ड के 56 लाख छात्र-छात्राओं का रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होगा। शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने एक महीने पहले बताया था कि यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के नतीजे जुलाई के दूसरे हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं. यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि परिणाम जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। 

उत्कृष्ट ग्रेड वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी

 चूंकि इस वर्ष के ग्रेड 10वी  और 12वी  आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किए जा रहे हैं, इसलिए उत्कृष्ट ग्रेड वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया था कि छात्रों को सुधार परीक्षा देने का भी अवसर मिलेगा। जो छात्र आंतरिक मूल्यांकन के परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें अगली बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। उनका परीक्षाफल वर्ष 2021 का ही माना जाएगा। हालांकि, आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विस्तृत परिणामों में कक्षा 10 और 12 के सभी छात्रों को  दिया जायेगा।

 दसवीं कक्षा के परिणाम कक्षा नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के परिणामों पर आधारित होंगे

 राज्य के शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ उप मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि दसवीं कक्षा के परिणाम कक्षा नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के परिणामों पर आधारित होंगे. कक्षा IX के अंकों की वेटेज 50 फीसदी होगी और 50 फीसदी वेटेज विद्यार्थियों द्वारा दसवीं के प्री-बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की होगी। इसी के आधार पर दसवीं का परिणाम घोषित किया जाएगा।

रोल न. नहीं हो तो ऐसे देख  रिजल्ट 

 इस बार पंचायत चुनाव के कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा आयोग (UPMSP) के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सके. ऐसे में ये छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से रिजल्ट वेरिफाई कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम चेक कर सकेंगे

 परिणाम घोषित होने के बाद छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी। बोर्ड  ने ऐलान किया था कि वह 10वीं और 12वीं क्लास इंटरनल असेसमेंट से पास करेगा। दसवीं कक्षा के छात्रों को इस वर्ष केवल आंतरिक मूल्यांकन विधियों के माध्यम से अनुमोदित किया जाएगा। पिछली कक्षाओं में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर दसवीं कक्षा के परिणामों की व्याख्या की जाएगी।

 ऐसे चेक करे रिजल्ट :-

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर ही आपको 10वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
  • जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top