Commonwealth Games Day 2 updates: भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन काफी अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भारत को वेटलिफ्टिंग में संकेत ने पहला मेडल दिलाया। अब शाम को ओलिंपिक सिल्वर मेडल विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) का इवेंट होगा। 49 किग्रा के महिला वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। इसके अलावा मुक्केबाजी के मुकाबले होने हैं और बैडमिंटन, हॉकी में भारत खेलने उतरेगा। दूसरे दिन भारत के हर एक इवेंट की अपडेट को आप यहां देख सकते हैं। हर एक मुकाबले की जानकारी आपको यहां पर पढ़ने को मिलेगी।
आज के दिन की खास बात
- संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल, खुला भारत का खाता
- टेबल टेनिस में महिला टीम ने गयाना को 3-0 से हराया
- बैडमिंटन के टीम इवेंट में श्रीलंका को हराया
- मुक्केबाजी में हुसामु्द्दीन जीते (57kg)
मुक्केबाजी- हुसामु्द्दीन मोहम्मद जीते 57kg
भारतीय मुक्केबाज हुसामु्द्दीन मोहम्मद ने 57kg भार वर्ग में साउथ अफ्रीका के अमजोले डाइनी के खिलाफ 5-0 की जीत हासिल करते हुए अंतिम 16 में जगह पक्की की।
संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल, खुला भारत का खाता
Congratulations Sanket Mahadev Sargar for opening Team India’s account at the @birminghamcg22 with a 🥈 and a fabulous performance in the Men’s 55kg 🏋🏻♀️ . #ekindiateamindia #B2022 pic.twitter.com/jawkm4uGLj
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 30, 2022
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में संकेत महादेव सरगर ने भारत को पहला मेडल दिलाया है। 21 साल के सरगर 55 किलो भार वर्ग वेटलिफ्टिंग में दूसरे स्थान रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। संकेत ने क्लीन एंड जर्क में 135 किलो का भार उठाया। इसके साथ महाराष्ट्र के सांगली के रहने संकेत ने इतिहास रच दिया। तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन और पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। संकेत स्वभाव से काफी शर्मीले हैं और मुकाबलों के दौरान अपनी टीम के सपोर्ट स्टाफ के अलावा और किसी से बात नहीं करते हैं।
संकेत सागर भार उठाते हुए (फाइल फोटो) |
संकेत महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं। वेटलिफ्टिंग के अलावा संकेत के अपने पिता के पान की दुकान और खाने की दुकान में मदद करते हैं। वह अपने पिता को अब आराम करते हुए देखना चाहते हैं। संकेत ने इस साल फरवरी में सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में 256 किग्रा (स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 143 किग्रा) उठाकर कॉमनवेल्थ और
राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
चोट के बावजूद संकेत ने तीसरा प्रयास करने की कोशिश की लेकिन दर्द बेहद ज्यादा होने की वजह से वो असफल रहे. लेकिन 55 किग्रा की कैटेगरी में कुल 248 किग्रा भार उठाकर उन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. अब संकेत पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीतना चाहते हैं.