Shamshera OTT Release: रणबीर कपूर का शमशेरा OTT पर रिलीज हुआ

Shamshera OTT Release: रणबीर कपूर का शमशेरा OTT पर रिलीज हुआ

0
Shamshera OTT Release: रणबीर कपूर का शमशेरा OTT पर रिलीज हुआ
ओटीटी पर रिलीज हुई रणबीर कपूर की 'शमशेरा' मूवी


 रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर स्टारर ‘शमशेरा’ अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है।


आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और करण मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित, हिंदी एक्शन-ड्रामा तमिल और तेलुगु भाषा में डब में भी उपलब्ध है।



प्राइम वीडियो ने आज एक्शन ड्रामा ‘शमशेरा’ लॉन्च किया, जिसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ-साथ रोनित बोस रॉय और सौरभ शुक्ला स्ट्रीमिंग सेवा पर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ‘बंटी और बबली 2’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के डिजिटल प्रीमियर के बाद, यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के साथ लाइसेंसिंग सौदे से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाला यह चौथा शीर्षक है।


'शमशेरा' की कहानी

'शमशेरा' एक एक्‍शन-पीरियड ड्रामा है। फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल है। वह फिल्‍म में शमशेरा और उसके बेटे बल्‍ली दोनों के किरदार में हैं। कहानी अंग्रेजों के दौर में है, जहां खमेरन जाति के डाकू-लुटेरों के कबीले और उसके सरदार को अंग्रेजों का दारोगा शुद्ध सिंह धोखे से बंदी बनाकर किले में कैद कर लेता है। सरदार शमशेरा की मौत हो जाती है, जिसके बाद उसका बेटा अपने खमेरन लोगों को आजाद करवाने के लिए दरोगा शुद्ध सिंह (Sanjay Dutt) से पंगा लेता है।


शमशेरा का विरोध और बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

फिल्‍म का कैनवस लार्जर दैन लाइफ है। फिल्‍म की सिनेमेटोग्राफी और इसके अंदाज की तुलना साउथ की 'पुष्‍पा' और 'केजीएफ 2' से भी हुई थी। बॉक्‍स ऑफिस पर 'शमशेरा' ने पहले दिन 9.81 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। पहले वीकेंड में फिल्‍म ने 30.42 करोड़ रुपये कमाए थे। 'शमशेरा' बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस फिल्‍म का बजट 183 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। रिलीज से पहले ही फिल्‍म पर हिंदू धर्म के अपमान का भी आरोप लगा। इसमें संजय दत्त के नेगेटिव किरदार शुद्ध सिंह को तिलक, चंदन और श‍िखा के साथ दिखाए जाने पर लोग भड़क गए थे।

OTT पर ऑनलाइन कब और कैसे देखें Shamsera

इस फिल्‍म को देखने के लिए प्राइम वीडियो का सब्‍सक्र‍िप्‍शन होना जरूरी है। जिसके बाद आप इसे किसी भी वक्‍त अपने मोबाइल, टैबलेट या स्‍मार्ट टीवी पर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top