भारतीय टीम (Team India) || Twitter |
IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) अब अपने अगले मिशन की तैयारी में लग गई है. भारतीय टीम को अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले टीम इंडिया की यह आखिरी टी20 सीरीज होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया का फोकस जीत के साथ-साथ अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को भी अंतिम रूप देने पर होगा.
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों को तीन दिन का ब्रेक मिला. दूसरा टी20 गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 अक्टूबर और तीसरा मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. तीनों मैच शाम 7 बजे शुरू होंगे.
कहां देखें लाइव मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस टी20 सीरीज के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर टेलीकास्ट किए जाएंगे. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.
कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.