मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने काटा Kartik Aaryan का चालान, कहा- 'शहजादा' ट्रैफिक नियमों की धज्जियां नहीं उड़ा सकता'

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने काटा Kartik Aaryan का चालान, कहा- 'शहजादा' ट्रैफिक नियमों की धज्जियां नहीं उड़ा सकता'

0
<p style="text-align: justify;"><strong>Kartik Aaryan Traffic Challan:</strong> कार्तिक आर्यन पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के गलत साइड पर अपनी कार पार्क करने के लिए जुर्माना लगाया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के लिए चेतावनी के तौर पर इस खबर को शेयर किया है. बता दें कि ये वाकया शुक्रवार का है जब कार्तिक आर्यन अपने माता-पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कार्तिक की लग्जरी SUV कार की तस्वीर साझा की और साथ ही फिल्म का जिक्र करते हुए एक कैप्शन भी दिया. पुलिस ने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' स्टाइल में कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, "समस्या? समस्या यह थी कि कार गलत साइड में खड़ी थी! यह भूल मत करो कि 'शहजादा' ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा सकते हैं." ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कार्तिक का चालान काटा गया है. हालांकि चालान की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में कार्तिक की कार की नंबर प्लेट धुंधली थी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Problem? Problem yeh thi ki the car was parked on the wrong side!<br />Don't do the 'Bhool' of thinking that 'Shehzadaas' can flout traffic rules. <a href="https://twitter.com/hashtag/RulesAajKalAndForever?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RulesAajKalAndForever</a> <a href="https://t.co/zrokch9rHl">pic.twitter.com/zrokch9rHl</a></p> &mdash; Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) <a href="https://twitter.com/MTPHereToHelp/status/1626916944552275974?ref_src=twsrc%5Etfw">February 18, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">यहां बता दें कि कार्तिक आर्यन की स्टारर फिल्म शहजादा इसी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. अपनी फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगने ही कार्तिक बप्पा के द्वार पहुंचे थे.&nbsp;</p>

from bollywood https://ift.tt/XqdjMla
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top