Vivek Agnihotri के बदले सुर, पहले ट्रोल किया अब SRK की तारीफ में देखिए क्या क्या बोल रहे हैं डायरेक्टर

Vivek Agnihotri के बदले सुर, पहले ट्रोल किया अब SRK की तारीफ में देखिए क्या क्या बोल रहे हैं डायरेक्टर

0
<p style="text-align: justify;"><strong>Vivek Agnihotri Praised SRK:</strong> शाहरुख खान स्टारर फिल्म &lsquo;पठान&rsquo; को बॉक्स ऑफिस पर मिली सुपर सक्सेस के बाद से बहुत कुछ बदल गया है. बॉलीवुड के खिलाफ अपनी मजबूत राय के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले फिल्म की सफलता की तारीफ की थी तो हर कोई हैरान रह गया था. वहीं अब &lsquo;द कश्मीर फाइल्स&rsquo; के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी SRK और उनकी कमबैक फिल्म की एपिक परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विवेक ने पहले &lsquo;</strong><strong>पठान&rsquo;</strong><strong> का किया था विरोध</strong><br />बता दें कि &lsquo;पठान&rsquo; के रिलीज़ से पहले &lsquo;द कश्मीर फाइल्स&rsquo; के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के &lsquo;बेशर्म रंग&rsquo; गाने पर तंज कसा था. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था &nbsp;जिसमें गाने को भड़काऊ और भारतीय संस्कृति को बदनाम करने वाला बताया गया था. हालांकि एक नए वायरल वीडियो में विवेक ने सभी को सरप्राइज कर दिया है. दरअसल वे इस वीडियो में बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म की सफलता की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं और उन लोगों को भी बुला रहे हैं जो इसके बायकॉट की मांग कर रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख और &lsquo;</strong><strong>पठान&rsquo;</strong><strong> की तारीफ की</strong><br />द कार्वाका पोडकास्ट पर बात करते हुए &nbsp;विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "पठान ने पूरी तरह से शाहरुख के करिश्मे और फैन फॉलोइंग के कारण काम किया, जिस तरह से उन्होंने इसकी मार्केटिंग की और जिस तरह से उन्होंने इसे अपने कंधों पर लिया कि 'यह मेरी फिल्म है और इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं&rsquo; ये बहुत अच्छा है."विवेक ने फिल्म के बायकॉट की मांग करने वालों पर भी तंज कसते हुए कहा, "मुझे भी लगता है कि (पठान की सफलता का) कुछ क्रेडिट उन लोगों को भी जाना चाहिए जो फिल्म के खिलाफ मूर्खतापूर्ण बयान दे रहे थे और जो लोग बेवजह इसका विरोध कर रहे थे और बायकॉट की मांग कर रहे थे."</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Wow now he is changed his opinion on Pathaan and is calling boycott gang stupid. <a href="https://t.co/juzXEBk7DE">pic.twitter.com/juzXEBk7DE</a></p> &mdash; r ★ (@itzzRashmi) <a href="https://twitter.com/itzzRashmi/status/1625346660669997056?ref_src=twsrc%5Etfw">February 14, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई &lsquo;</strong><strong>पठान&rsquo;</strong><br />बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी वाईआरफ प्रोडक्शन की एक्शन थ्रिलर फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं और फिल्म का फीवर अब भी लोगों के सिर पर चढ़ हुआ है. इसी के साथ &lsquo;पठान&rsquo; ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. वहीं दुनिया भर में भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है और ये 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चंद कदम ही दूर है. यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म &lsquo;पठान&rsquo; में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कंपाड़िया ने अहम रोल प्ले किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://ift.tt/RCDAEJy 2 ठुकराने की अफवाहों के बीच Samantha ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, लिखा- 'आप नहीं जानते कि..'</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/8M0msPt
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top