Alka Yagnik Birthday: रेलवे स्टेशन पर दोस्ती के बाद प्यार, लेकिन पति-पत्नी के बीच 27 साल तक रही यह 'दीवार'

Alka Yagnik Birthday: रेलवे स्टेशन पर दोस्ती के बाद प्यार, लेकिन पति-पत्नी के बीच 27 साल तक रही यह 'दीवार'

0
<p><strong>Alka Yagnik Unknown Facts:&nbsp;</strong>सुरों की मल्लिका कहें या आवाज की धनी दोनों ही शब्द 90 के दशक की इस मशहूर गायिका पर सटीक बैठते हैं. 20 मार्च को जन्मी अलका याग्निक ने छोटी सी उम्र से ही लोगों के दिलों में सुरों के ऐसे तराने छेड़े कि पूरे देश को अपनी आवाज का फैन बना लिया. अपनी आवाज से रुपहले पर्दे पर स्टार्स से लेकर आम लोगों की लव स्टोरी को मुकम्मल करने वाली अलका याग्निक को अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए जिंदगी में काफी त्याग करना पड़ा. स्टारडम हासिल करने के इस हवन में अलका ने अपने जीवन के एक बहुत बड़े हिस्से की आहुति दी और उनके हिस्से अपने हमसफर की 'जुदाई' आई. जी हां, अलका याग्निक के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी और उनके पति की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं..</p> <p><strong>छोटी सी उम्र में बॉलीवुड में हुई एंट्री</strong></p> <p>महज 10 साल की उम्र में राज कपूर को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध करने वाली अलका याग्निक ने फिल्म 'पायल की झंकार' फिल्म में 'थिरकता अंग लचक झुकी' गाकर अपने करियर की शानदार शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने सुरों की धुन पर लोगों को नचाने के बाद अलका याग्निक ने अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया. अलका के दिल में ऐसे शख्स ने एंट्री मारी, जो बाद में उनके दिल की धड़कन बन गया. रेलवे स्टेशन पर शिलॉन्ग के बिजनेसमैन नीरज कपूर से टकराईं अलका याग्निक ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह उन्हें दिल दे बैठेंगी. पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर इस दोस्ती का रंग गाढ़ा होता गया और प्यार में बदल गया.</p> <p><strong>स्टेशन की मुलाकात और जीवन भर का साथ</strong></p> <p>प्यार परवान चढ़ने के बाद अलका और नीरज ने साल 1988 में अपने माता-पिता को अपने रिश्ते और शादी के फैसले के बारे में बताया. दोनों के परिवारों ने इसके लिए हां कर दी, लेकिन सबको फिक्र बस अलका के करियर की थी. सभी चीजों के बारे में सोच-विचार करने के बाद साल 1989 में अलका याग्निक और नीरज कपूर ने शादी की. सात फेरे लेने के साथ ही अलका ने अपने जीवन का एक नया सफर शुरू किया, जिसके साथ उनकी अच्छी यादों के साथ-साथ बहुत बड़ा दुख भी जुड़ा हुआ है.</p> <p><strong>शादी के बाद तोहफे में मिली 'जुदाई'</strong></p> <p>नीरज कपूर के हाथों में अपना हाथ देकर जन्म-जन्म के बंधन में बंधने वाली अलका याग्निक के हाथ सिर्फ और सिर्फ 'जुदाई' लगी. दरअसल, अलका याग्निक 27 वर्षों से अपने पति नीरज से अलग रह रही हैं. सिंगर की निजी जिंदगी को लेकर अलग-अलग तरह की बातें उड़ती हैं, लेकिन सच्चाई है कि दोनों पति-पत्नी के बीच कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है. तो फिर सवाल उठता है कि आखिर दोनों इतने समय से अलग क्यों रह रहे हैं?? तो इसके पीछे वजह है अलका याग्निक का करियर. अलका का करियर मायानगरी मुंबई में है तो नीरज का शिलॉन्ग में. ऐसे में दोनों को अलग रहना पड़ता है. सभी को लग रहा था कि दोनों के रिश्ते की यह दूरी उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कत ला सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अलका याग्निक और नीरज कपूर के रिश्ते आज भी उतने ही मधुर हैं, जितने शादी के समय या उससे पहले होते थे.</p> <p><a href="https://www.abplive.com/entertainment/ott/gol-maal-to-bhumika-and-others-top-movies-of-farzi-fame-amol-palekar-on-ott-platform-sonyliv-mx-player-jio-cinema-and-youtube-2362129"><strong>आखिरी बार 'फर्जी' में दिखे एक्टर Amol Palekar की एक्टिंग है जबरदस्त, OTT पर मौजूद इन मूवीज को जरूर देखें</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/uFtP16v
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top