<p style="text-align: justify;"><strong>Rajiv Kapoor Fight With Raj Kapoor:</strong> कपूर फैमिली में एक से बढ़कर एक सितारे मौजूद हैं. इस परिवार के लगभग सभी सितारों ने बुलंदियों को छुआ है. हालांकि एक सितारा परिवार में ऐसा रहा, जिसे सक्सेस नहीं मिली. वो इस बात से इतने नाराज हो गए कि अपने पिता से ही लड़ पड़े. हम बात करे रहे हैं राजीव कपूर की, जिनका 58 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. राजीव कपूर फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में नजर आए थे, लेकिन इस फिल्म की सफलता का सारा क्रेडिट फिल्म की हीरोइन मंदाकिनी को चला गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिता को ठहराया जिम्मेदार</strong><br />कहते हैं कि मंदाकिनी के चलते राज कपूर अपने पिता से अनबन कर बैठे थे. इस फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर थे. फिल्म हिट हुई और सारा श्रेय फिल्म की एक्ट्रेस मंदाकिनी को चला गया. राजीव को वो सफलता नहीं मिली, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. ऐसे में उन्होंने अपने पिता से कहा कि उनके लिए वे एक ऐसी फिल्म बनाएं, जिसमें उनका दमदार रोल हो. राज कपूर इसके लिए राजी नहीं हुए और बाप-बेटे में अनबन हो गई. इतना ही नहीं, राजीव कपूर ने तो यहां तक कह दिया था कि उनके पिता ही उनकी असफलता के जिम्मेदार थे. वहीं जब राजीव कपूर का निधन हुआ तो लोग उनकी पत्नी के बारे में जानने को भी काफी उत्सुक नजर आए थे. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें, साल 2001 में राजीव कपूर ने आर्किटेक्ट आरती सबरवाल से शादी की थी. हालांकि बहुत ज्यादा समय के लिए यह शादी टिक नहीं पाई. 2003 में ही दोनों का तलाक हो गया. गौरतलब है कि राजीव कपूर राज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे. साल 1985 में राजीव फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' के बाद चर्चा में आए थे. बताया जाता है कि इस फिल्म के बाद से ही राजीव और राज कपूर के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/WOxyXLT Singh नहीं ये दिग्गज था Padmaavat में 'अलाउद्दीन खिलजी' के रोल के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद</a></h4>
from bollywood https://ift.tt/OFuC9MP
from bollywood https://ift.tt/OFuC9MP