<p style="text-align: justify;"><strong>Dhvani Bhanushali Unknown Facts: </strong>खास आवाज की धनी ध्वनि भानुशाली ने छोटे से करियर में उन बुलंदियों को हासिल किया, जो हर किसी के बस की बात नहीं. हालांकि, उनका यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन कहते हैं न किस्मत के खेल के आगे किसी का बस नहीं चलता. आज यानी 22 मार्च को अपना 25वां जन्मदिन मना रही ध्वनि भानुशाली ने लोगों को छोटी सी उम्र में 'हमसफर' का ऐसा राग रटाया कि पूरा देश उनकी आवाज के इशारों पर झूमने लगा. हर किसी की जुबान पर ध्वनि की धुन है. तो चलिए जन्मदिन विशेष में आपके रूबरू कराते हैं ध्वनि के म्यूजिक की धनी बनने के सफर से...</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी-सीरीज से ध्वनि का खास कनेक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">ध्वनि भानुशाली की पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ती जा रही है. 22 मार्च 1998 के दिन मुंबई में जन्मी ध्वनि भानुशाली ने छोटी सी उम्र में इस विशाल म्यूजिक इंडस्ट्री में 'बेबी गर्ल' बन तहलका मचा रखा है. ध्वनि बेशक किसी म्यूजिक मेस्ट्रो के घर पैदा नहीं हुईं, लेकिन उनके पिता विनोद भानुशाली का गुलशन कुमार की म्यूजिक कंपनी 'टी-सीरीज' से पुराना नाता रहा है. वह टी-सीरीज के ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के प्रेसिडेंट हैं, बस अब समझ आ ही गया होगा कि ध्वनि की धुनों के तार कहां से जुड़े हैं. पिता के साथ-साथ ध्वनि के दादा का भी संगीत की तरफ गहरा लगाव था, जो उनकी पोती में भगवान ने हुनर के रूप में भेज दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हमसफर' से बनीं लोगों की 'दिलबर'</strong></p> <p style="text-align: justify;">पिता और दादा की छोटी सी दुनिया में ध्वनि ने अपने संगीत के रंग कुछ इस तरह भरे कि वह आज पूरे देश में अपनी छोटी सी गुड़िया के नाम से जाने जाते हैं. बचपन से धुनों के बीच में पली ध्वनि को अपनी आवाज देने का पहला मौका 19 साल की उम्र में फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' से मिला. इस फिल्म में ध्वनि ने लोगों को बद्री की दुल्हनिया का 'हमसफर' बनाया और फैंस की 'दिलबर' बन गईं. पहले ही गाने में ध्वनि ने ऐसा कमाल किया कि सभी उनके नाम पर 'सौदा खरा खरा' करने लगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>म्यूजिक के 'वास्ते' ध्वनि का रिकॉर्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">बद्री को उसकी दुल्हनिया से मिलवाने के बाद ध्वनि ने कई गाने गाए, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने 'दिलबर' से मिली. नेहा कक्कड़ और इक्का सिंह के साथ जुगलबंदी बैठाकर ध्वनि ने अपनी आवाज का ऐसा जादू चलाया कि लोग नोरा के डांस से ज्यादा उनकी आवाज के दीवाने हो गए. इसके बाद ध्वनि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फैंस को 'मैं तेरी हूं' करते-करते उनके 'वास्ते' हो चलीं. साल 2019 में आया ध्वनि के 'वास्ते' ने यूट्यूब की दुनिया में ऐसा धमाल मचाया कि उन्होंने महज 21 साल की उम्र में रिकॉर्ड बना डाला. दरअसल, यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले म्यूजिक वीडियो के ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल है, जिसे एक बिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नहीं रुक रहा हिट का सिलसिला</strong></p> <p style="text-align: justify;">इतना सब हासिल करने के बाद भी ध्वनि भानुशाली फैंस को आए दिन ऐसा 'करंट लगा' रही हैं कि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि सिंगर आखिर उन्हें क्या 'इशारे' दे रही हैं. फैंस भी अपनी पसंदीदा सिंगर के लिए इतने पागल हैं कि वे भी ध्वनि को 'डायनामाइट' बताकर हर बार 'तुम ही आना' कहते हैं. ध्वनि ने अभी तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाया है. इनमें 'सत्यमेव जयते', 'लुका छुपी', 'वेलकम टू न्‍यूयार्क', 'वीरे दी वेडिंग', 'मरजावां' और 'सर्कस' जैसी फिल्में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Dzfg4Be Johar Video: एयरपोर्ट पर बिना सिक्योरिटी चेक आगे बढ़ गए करण जौहर, लोग बोले- 'कैट वॉक के चक्कर में भूल गए'</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/dBMjHRA
from bollywood https://ift.tt/dBMjHRA