Mugdha Chaphekar Birthday: महज पांच साल की उम्र में हो गई थी इस एक्ट्रेस की 'आजमाइश', फिर पृथ्वीराज की संयोगिता बन कमाया नाम

Mugdha Chaphekar Birthday: महज पांच साल की उम्र में हो गई थी इस एक्ट्रेस की 'आजमाइश', फिर पृथ्वीराज की संयोगिता बन कमाया नाम

0
<p style="text-align: justify;"><strong>Mugdha Chaphekar Unknown Facts:&nbsp;</strong>जी टीवी के मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में मुख्य भूमिका निभाकर फैंस के दिलों पर राज करने वाली मुग्धा चापेकर वर्षों पहले ही छोटे पर्दे की दुनिया में अपना 'भाग्य' लिख चुकी हैं. बाली उम्र में लगे एक्टिंग के रोग की महज पांच साल की उम्र में ही मुग्धा ने 'आजमाइश' कर दी थी. आज यही अभिनेत्री अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं और इसी खास मौके पर हम मुग्धा के चाइल्ड आर्टिस्ट से लीडिंग लेडी तक के &nbsp;सफर पर आपको ले जा रहे हैं...</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महज पांच साल की उम्र में आगाज</strong></p> <p style="text-align: justify;">आज से 36 साल पहले 24 मार्च 1987 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी मुग्धा चापेकर ने अपने हर किरदार के लिए लोगों की वाहवाही लूटी है. खूबसूरती के इस चांद ने अपनी चांदनी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर महज पांच साल की छोटी सी उम्र से बिखेरनी शुरू कर दी थी. धर्मेंद्र और सचिन की फिल्म में बड़े पर्दे पर बाल कलाकार के रूप में अपने भोलेपन की 'आजमाइश' करने वाली मुग्धा ने इसके बाद कई मराठी और हिंदी फिल्मों में अपने काम का जौहर दिखाया. हालांकि, किस्मत का खेल देखिए बड़े पर्दे से शुरुआत करने के बाद भी मुग्धा के टैलेंट को पहचान और मान टीवी जगत ने दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब 'संयोगिता' बन मुग्धा ने दिखाई अभिनय 'शैली'</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 1995 में फिल्म 'आजमाइश' से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली मुग्धा ने टीवी का साथ साल 2001 में आई सीरीज 'जूनियर जी' से पकड़ा. दूरदर्शन की इस सीरीज में अभिनेत्री ने शैली बन अपने अभिनय की एक अलग ही 'शैली' दिखाई. हालांकि, टीवी से मुग्धा की दोस्ती साल 2006 में आए सीरियल 'क्या मुझसे दोस्ती करोगे' ने कराई. यही वजह है कि इस शो को उनके टीवी डेब्यू के तौर पर देखा जाता है. साइड रोल में अपने अभिनय का जौहर दिखाने के बाद मुग्धा को लीडिंग लेडी बन छोटे पर्दे पर छाने का मौका मिला, जो उन्होंने पूरी तरह से भुनाया. यह सीरियल और कोई नहीं, बल्कि साल 2006 में आया स्टार प्लस का ऐतिहासिक सीरियल 'धरती का वीर पुत्र पृथ्वीराज चौहान' था. इस सीरियल में देश के महान राजा की संयोगिता बन मुग्धा ने ऐसा जादू चलाया कि वह रातोंरात स्टार बन गईं. रजत टोकस और मुग्धा की जोड़ी आज भी लोगों के दिलोंदिमाग में बसी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीवी की दुनिया में मुग्ध हुईं मुग्धा</strong></p> <p style="text-align: justify;">लीडिंग रोल में पहला ही सीरियल सुपर-डुपर हिट होने के बाद मुग्धा के पास सीरियल्स की लाइन लग गई. वह एक के बाद एक शो में नजर आईं और अपनी सफलता की गाड़ी को आगे बढ़ाती गईं. मुग्धा ने साल 2008 में 'धर्म वीर', साल 2009 में 'मेरे घर आई एक नन्ही परी', साल 2009 से 2012 तक 'सजन रे झूठ मत बोलो' में काम कर फैंस का मनोरंजन किया. इस बीच मुग्धा ने कई फिल्मों में भी काम किया, लेकिन एक बार फिर मुग्धा को टीवी का रुख करना पड़ा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब 'सतरंगी ससुराल' से मुग्धा को मिली रियल ससुराल</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 2014 में एक बार फिर मुग्धा ने जी टीवी के सीरियल 'सतरंगी ससुराल' में काम किया और छा गईं. इस सीरियल उनकी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी एक नया चैप्टर शुरू किया. दरअसल, 'सतरंगी ससुराल' में काम करते-करते मुग्धा को अपनी असली ससुराल मिली, जो अभिनेत्री को अपने को-स्टार रविश देसाई से आंखें चार होने पर मिली. इस शो में साथ काम करते-करते दोनों की रील लाइफ जोड़ी रियल हुई और साल 2016 में दोनों ने शादी कर घर बसा लिया. इस सीरियल के खत्म होने के बाद मुग्धा ने मराठी टीवी की दुनिया में काम किया और साल 2019 में एक बार फिर जी टीवी पर वापसी की. इस बार वह मशहूर शो 'कुमकुम भाग्य' में प्राची के तौर पर अपना अभिनय जौहर दिखाने पर्दे पर आईं. मुग्धा का प्राची बन साल 2019 से शुरू हुआ यह सफर आज भी जारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/shah-rukh-khan-wants-to-replace-deepika-padukone-in-pathaan-song-with-this-woman-2365666"><strong>'झूमे जो पठान' में दीपिका को डांस नहीं करने देना चाहते SRK, इस महिला के ठुमके देखकर पिघल गए शाहरुख</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/c3PpnMS
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top