<p><strong>Raghuvaran Unknown Facts: </strong>साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में रघुवरन का नाम जरूर शामिल किया जाता है. वह उन सितारों में से एक थे, जिन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों के साथ अपने साथी कलाकारों पर भी गहरी छाप छोड़ी. रघुवरन का जन्म 11 दिसंबर 1958 को केरल के कोल्लेंगोडे में हुआ था. तमिल फिल्मों में खलनायक और चरित्र भूमिकाएं निभाकर उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की.</p> <p><strong>कई भाषाओं में किया काम</strong></p> <p>रघुवरन ने अपने करियर में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया. तमिल के अलावा वह मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी नजर आए. बीए करने के दौरान उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में एंट्री कर ली थी. फिल्म एजावाथू मनिथन में उन्हें बड़ा मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.</p> <p><strong>रजनीकांत मानते थे लकी</strong></p> <p>सुपरस्टार रजनीकांत भी रघुवरन की एक्टिंग के कायल थे. वह उन्हें अपना लकी चार्म भी मानते थे. रजनीकांत की हर फिल्म में एक्टर का कोई न कोई रोल जरूर हुआ करता था. माना जाता था कि जिस भी फिल्म में रजनीकांत एक्टर और रघुवरन विलेन होते, वह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती थी. दोनों ने एक साथ 'बाशा', 'शिवाजी', 'अरुणाचलम', 'मिस्टर भारत', 'मुत्थू', 'ऊरुकावलन' आदि हिट फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में रघुवरन ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिवाजी द बॉस में डॉक्टर के किरदार के लिए एक्टर का नाम रजनीकांत ने ही सुझाया था.</p> <p><strong>49 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा</strong></p> <p>दमदार आवाज और अपनी खास शैली की चलते रघुवरन अक्सर बड़े-बड़े स्टार्स पर भी भारी पड़ जाते थे. 19 मार्च 2008 को उनके अचानक निधन से फैंस समेत इंडस्ट्री शोक में डूब गई. जिस समय उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा, उस वक्त उनकी बहुत सी फिल्मों की शूटिंग चल रही थी, जो बीच में रुक गई. बाद में, दूसरे कलाकारों के साथ इन फिल्मों की शूटिंग पूरी की गई. रघुवरन के फैंस आज भी उन्हें काफी मिस करते हैं, लेकिन अब वह सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से उनके दिलों में जिंदा हैं.</p> <p><a href="https://ift.tt/qZ1udgt> Sana Khan ने प्रेग्नेंसी को लेकर पहली बार किया ऐसा पोस्ट, होने वाले बच्चे के लिए मांगी खास दुआ</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/M7DslpZ
from bollywood https://ift.tt/M7DslpZ