<p><strong>Ram Charan Unknown Facts: </strong>देश में बहुत कम ही ऐसे एक्टर हैं, जिनकी फिल्मों का इंतजार साउथ के अलावा हिंदी पट्टी के लोगों को भी रहता है. इन्हीं में से एक नाम मेगास्टार चिंरजीवी के बेटे राम चरण का भी है. अपनी अदाकारी से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको सुपरस्टार की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं.</p> <p><strong>होश उड़ा देगी बंगले की कीमत</strong></p> <p>राम चरण और उनके परिवार को हैदराबाद के सबसे रईस लोगों की लिस्ट शामिल किया जाता है. उनकी नेट वर्थ की बात करें तो यह करीब 1300 करोड़ के आसपास है. आरआरआर स्टार हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्राइम लोकेशन पर स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं, जहां आज के हिसाब से सारी सुविधाएं मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बंगले की कीमत 38 करोड़ रुपये है.</p> <p><strong>लग्जरी कारों के हैं मालिक</strong></p> <p>राम चरण को एक्टिंग के अलावा कारों से भी प्यार है. उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कार का कलेक्शन है. अभिनेता के पास रोल्स रोयस फैंटम जैसी लग्जरी कार है, जिसकी कीमत सात करोड़ रुपये है. इसके अलावा अभिनेता के पास तीन करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन वी8 कार भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह उन्हें ससुराल की तरफ से उनकी शादी की एनिवर्सरी पर तोहफे में मिली थी. साथ ही, वह एक रेंज रोवर के भी मालिक हैं.</p> <p><strong>महंगी घड़ियों का रखते हैं शौक</strong></p> <p>अभिनेता को कलाई पर घड़ी बंधाने का भी शौक है. उनके पास बहुत सारी महंगी घड़ियां मौजूद हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण के पास 30 घड़ियों का कलेक्शन है. उन्हें एक बार नौटिलस ब्रांड की पैटेक फिलिप घड़ी पहने देखा गया था, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है.</p> <p><strong>एयरलाइंस के हैं मालिक</strong></p> <p>राम चरण एक अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि वह कामयाब बिजनेसमैन भी हैं. ट्रूजेट एयलाइंस कंपनी के वह चेयरमैन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी में उन्होंने 127 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है. इस एयरलाइंस की रोजाना पांच से आठ फ्लाइट उपलब्ध रहती हैं. अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए दूसरी जगहों पर जाने के लिए राम चरण अपने प्राइवेट जेट ही इस्तेमाल करते हैं.</p> <p><strong>हेल्थ सेक्टर में भी है मौजूदगी</strong></p> <p>अभिनेता की हेल्थ सेक्टर में भी मौजूदगी है. उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला अपोलो लाइफ की चेयरमैन हैं. राम चरण की इसमें भी हिस्सेदारी है. बता दें कि उपासना के दादा ने अपोलो की शुरुआत की थी.</p> <p><strong>खोल चुके हैं प्रोडक्शन कंपनी</strong></p> <p>राम चरण एक प्रोडक्शन कंपनी के भी मालिक हैं. इसका मेन ऑफिस हैदराबाद में ही है. इस कंपनी के तहत कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है. साल 2017 में आई कैदी नंबर 150, साई रा नरसिम्हा रेड्डी और आचार्य जैसी फिल्में इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं.</p> <p><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bhojpuri-cinema/ravi-kishan-reveals-he-played-sita-role-in-ramleela-read-here-2368158"><strong>रामलीला में सीता बनते थे रवि किशन, मां की साड़ी पहनने पर पिता ने दिया था ये गुस्से वाला रिएक्शन</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/d0Z1AvJ
from bollywood https://ift.tt/d0Z1AvJ