<p style="text-align: justify;"><strong> Satish Kaushik Daughter Vanshika Instagram Account:</strong> बॉलीवुड के वेटरन एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनकी अचानक मौत से उनके परिवार खासकर उनकी 10 साल की बेटी वंशिका को गहरा सदमा पहुंचा है. वहीं एक्टर की मौत के बाद वंशिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया था. अब खबर आ रही है कि उन्होंने फिर से अपना अकाउंट शुरू कर दिया है. चलिए यहां जानते हैं आखिर वंशिका ने अपना इंस्टा अकाउंट डिलीट क्यों किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वंशिका ने क्यों डिलीट कर दिया था अपना इंस्टा अकाउंट</strong><br />ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय ने वंशिका ने अचानक इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की वजह बताई है. संतोष राय ने बताया, "जब तक आप 13 साल के नहीं हो जाते तब तक आपको अपने अकाउंट को मॉनिटर करने के लिए एक गार्जियन की जरूरत होती है. सतीश जी का निधन हो गया और उसके बाद उस अकाउंट पर कोई गार्जियन नहीं था. अब वंशिका एक बहुत ही जिम्मेदार बच्ची है और उसने जल्द ही इसे डिलीट कर दिया."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वंशिका ने नया इंस्टा अकाउंट किया है शुरू</strong><br />उन्होंने आगे बताया उस अकाउंट का पासवर्ड और अन्य डीटेल सतीश कौशिक के पास थे और जाहिर तौर पर यह केवल लॉफुल और सेंसिबल था अगर वंशिका ने अकाउंट को डिलीट कर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक संतोष ने ये जानकारी भी दी कि वंशिका ने एक नया इंस्टा अकाउंट खोला है. उन्होंने कहा "अकाउंट की गार्जियन अब उनकी मां हैं मिसेज शशि कौशिक."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सतीश कौशिक का 9 मार्च को हुआ था निधन</strong><br />बता दें कि सतीश कौशिक अपने एक बिजनेसमैन दोस्त विकास मालू की होली पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे. यहां उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी. अस्पताल ले जाते समय 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. वहीं सतीश कौशिक के मौत मामले में उनके दोस्त विकास मालू की पत्नी ने हत्या का शक जाहिर किया था. उन्होंने विकास को दिवंगत एक्टर की मौत का जिम्मेदार ठहराया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/ott/pathaan-fame-john-abraham-dhoom-to-water-and-others-best-movies-on-ott-platform-disney-plus-hotstar-prime-video-jio-cinema-and-youtube-2364065"><strong>'पठान' ही नहीं.... जान अब्राहम इन फिल्मों से भी जीत चुके हैं फैंस का दिल, इन प्लेटफॉर्म पर देखें मूवीज</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/ThbMoa8
from bollywood https://ift.tt/ThbMoa8