मेनका गांधी Image Source : SCREENGRAB/VIRAL VIDEO |
क्या है पूरा मामला
बीजेपी नेता मेनका गांधी का बयान- औरत के शरीर को सुंदर रखता है गधे के दूध का साबुन। वीडियो हुआ वायरल।#ManekaGandhi pic.twitter.com/jAQ740PZ5E
— Rituraj Tripathi (@riturajfbd) April 2, 2023
ये वीडियो बल्दीराय में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इसमें मेनका गांधी लोगों से कह रही हैं कि लद्दाख में एक समूह है, उन्होंने देखा कि गधे बहुत कम हो रहे हैं, इसके बाद वे सवालिया अंदाज में कहती हैं कि कितने दिन हो गए आप लोगों को गधे देखे हुए? कम हो गए हैं, खत्म हो गए हैं, धोबी का गधे का काम भी खत्म हो गया है, लेकिन लद्दाख में उन्होंने गधों से दूध निकालना शुरू किया और गधे के दूध से साबुन बनाया।
लकड़ी की महंगाई का मुद्दा भी उठाया
मेनका गांधी ने इस दौरान लकड़ी की महंगाई का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पेड़ गायब हो रहे हैं। लकड़ी इतनी महंगी हो गई है कि आदमी मरते वक्त भी अपने पूरे परिवार को कंगाल करता है, 15-20 हजार लगाता है लकड़ी के लिए, इससे अच्छा है कि हम गोबर के लंबे कंडे बनाएं और उसमें सामग्री खुशबूदार लगा दें। एक ऑर्डर लगा दें कि जो भी मरता है, उसको गोबर के कंडो से हम लोग जला दें, इसमें 1500 से 2000 रुपए का खर्च रस्म रिवाज पर आएगा। आप लोग कंडे बेचोगे तो लाखों लाख के कंडे बिक जाएंगे।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/7iGywTV