Dharmendra Video: धर्मेंद्र के फॉर्महाउस पर जमकर चली शराब पार्टी, 'पियक्कड़' दोस्त ने कैमरे के सामने खोल दी एक्टर की पोल

Dharmendra Video: धर्मेंद्र के फॉर्महाउस पर जमकर चली शराब पार्टी, 'पियक्कड़' दोस्त ने कैमरे के सामने खोल दी एक्टर की पोल

0
<p style="text-align: justify;"><strong>Dharmendra Video:</strong> बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह कुछ ना कुछ पोस्ट करते हुए अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. अब धर्मेंद्र ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फार्म हाउस में उनके खास दोस्त शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धर्मेंद्र ने दोस्तों के साथ की पार्टी</strong></p> <p style="text-align: justify;">वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र के फार्म हाउस पर उनके दोस्त पार्टी कर रहे हैं. सबके हाथ में शराब से भरी एक-एक ग्लास है. धर्मेंद्र वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. कैमरे के सामने उनके एक दोस्त कहते हैं, 'चीयर्स पाजी, सभी लोग कहते हैं कि धरम जी दारू छोड़ दी है. पाजी ने दारू छोड़ी नहीं है. कभी भी नहीं छोड़ी है. मैं उनके साथ पी रहा हूं'. इसके बाद एक्टर के दोस्त एक तकिया उठाते हैं, जिसमें धर्मेंद्र की पुराने जमाने की तस्वीर बनी हुई है. फोटो में एक्टर ग्लास पकड़े हुए दिख रहे हैं. दोस्त आगे कहते हैं, 'पाजी चीयर्स. आज है अप्रैल फूल. हैप्पी अप्रैल फूल.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Friends,Justrerday These naughty 🥃🥃🥃🥃🥃🥃Piyakad&mdash;&mdash;&mdash; 🥃 yaar came to see me at my farmhouse. <a href="https://t.co/tWXEx8jbp8">pic.twitter.com/tWXEx8jbp8</a></p> &mdash; Dharmendra Deol (@aapkadharam) <a href="https://twitter.com/aapkadharam/status/1642414854681284608?ref_src=twsrc%5Etfw">April 2, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>धर्मेंद्र ने दोस्तों को बताया 'पियक्कड़'</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस वीडियो को पोस्ट करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'दोस्तों ये पियक्कड़ दोस्त मुझसे मिलने के लिए मेरे फार्म हाउस आए थे'. इस तरह धर्मेंद्र और उनके दोस्तों ने मिलकर फैंस को अप्रैल फूल बनाया है. मालूम हो कि धर्मेंद्र ने सालों पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शराब छोड़ चुके हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शराब पीना छोड़ चुके हैं धर्मेंद्र</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 2013 में प्रेस ट्र्स्ट ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने खुलासा कि अब वह शराब पीना छोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इन दिनों नहीं पीता हूं. मैंने बहुत पहले शराब पीने की आदत की वजह से एक एक्टर के तौर पर खुद को बर्बाद कर लिया था. मैं अब मानवता में विश्वास करता हूं.'</p> <p style="text-align: justify;">बताते चलें कि धर्मेंद्र ने साल 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' के साथ फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. 1970 के दशक में वह एक एक्शन स्टार बन गए थे. अब धर्मेंद्र करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. इस मूवी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने लीड रोल निभाया है. इस साल ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title="NMACC Launch Event: पोज़ दे रही न्यासा ने सबके सामने मां काजोल की इस बात को मानने किया इनकार, सामने आया वीडियो" href="https://ift.tt/ZbD4YnG" target="_self">NMACC Launch Event: पोज़ दे रही न्यासा ने सबके सामने मां काजोल की इस बात को मानने किया इनकार, सामने आया वीडियो</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/wiyPzuX
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top