Adipurush BO Collection Day 13: ववद न आदपरष क कय बटधर अब ऑडयस क लए तरस रह परभस क फलम 13व दन मशकल स हई इतन कमई

Adipurush BO Collection Day 13: ववद न आदपरष क कय बटधर अब ऑडयस क लए तरस रह परभस क फलम 13व दन मशकल स हई इतन कमई

0
<p style="text-align: justify;"><strong>Adipurush Box Office Collection Day 13:</strong> प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही थी और इसने जबरदस्त कमाई की थी. महाकाव्य रामायण पर बेस्ड फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड तक खूब नोट छापे और लगने लगा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिल्म विवादों में फंस गई.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;&lsquo;आदिपुरुष&rsquo; के डायलॉग से लेकर खराब किरदारों के चित्रण को लेकर खूब हंगामा बरपा हुआ है और फिल्म के बैन करने की मांग ने भी जोर पकड़ लिया हैं. ऐसे में ऑडियंस ने भी &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; को पूरी तरह खारिज कर दिया है. अब ओम राउत के निर्देशन में बनी बड़े बजट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए तरस रही है. चलिए जानते हैं &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; ने रिलीज के 13वें दिन यानी तीसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;आदिपुरुष&rsquo; ने 13वें दिन कितनी कमाई की?</strong> <br />ओपनिंग वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने वाली &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; को ऐसी नजर लगी है कि इसकी कमाई हर गुजरते दिन के साथ घटती जा रही है. अब तो सिनेमाघरों में फिल्म को ऑडियंस मिलनी ही बंद होती नजर आ रही है ऐसे में &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए भी तरस रही है. वहीं अब फिल्म के रिलीज के 13वें दिन यानी तीसरे बुधवार को हुई अनुमानित कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं जो बेहद निराशानजनक हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 13वें दिन यानी तीसरे बुधवार को &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; ने महज 1.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 281.04 करोड़ रुपये हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;</strong><strong>आदिपुरुष&rsquo;</strong><strong> मेकर्स के लिए बनी बड़े घाटे का सौदा</strong><br />गौरतलब है कि प्रभास साउथ के सुपरस्टार है लेकिन वहां भी &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; का जादू नहीं चला और विवादों में घिरी इस फिल्म को वहां भी ऑडियंस ने नकार दिया.ऐसे में &nbsp;मुश्किल दौर से गुजर रही &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; के लिए अब संभलना मुश्किल लग रहा है. वहीं फिल्म जिस तरह लुढ़कते-पुढ़कते बढ़ रही है उसे देखकर इसका 300 करोड़ के क्लब में शामिल होना नामुमकिन लग रहा है. ऐसे मे 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म मेकर्स के लिए बहुत ज्यादा घाटे का सौदा बन गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong>-&nbsp;<a href="https://ift.tt/ztT0mq8 Viral Pics: हाथ में शॉपिंग बैग लिए वाइफ आलिया के साथ दुबई के मॉल में दिखे रणबीर कपूर, वायरल हुई तस्वीर</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from bollywood https://ift.tt/ZlLw2tC
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top