Adipurush BO Collection Day11: बकस ऑफस पर 'आदपरष' क ह गय पकअप 11व दन क कलकशन रह सबस कम

Adipurush BO Collection Day11: बकस ऑफस पर 'आदपरष' क ह गय पकअप 11व दन क कलकशन रह सबस कम

0
<p style="text-align: justify;"><strong>Adipurush Box Office Collection Day 11:</strong> प्रभास और कृति सेनन स्टारर &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; <a title="साल 2023" href="https://ift.tt/K6fIT17" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. एपिक रामायण पर बेस्ड इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए ऑडियंस बेकरार थी. 16 जून को फाइनली 'आदिपुरुष&rsquo; सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की. हालांकि शानदार ओपनिंग वीकेंड के बाद फिल्म अपने खराब डायलॉग, वीएफएक्स और किरदारों को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने को लेकर विवाद में फंस गई. नाराज लोगों ने फिल्म को पूरी तरह खारिज कर दिया है और इसके बैन करने की मांग भी जोरों पर हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं इन सब विवादों का &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; की कमाई पर बुरा असर पड़ा है और हर दिन इसके कलेक्शन में अब गिरावट आ रही है. चलिए यहां जानते हैं &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को कितना बिजनेस किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;</strong><strong>आदिपुरुष</strong><strong>&rsquo; </strong><strong>ने रिलीज के </strong><strong>11</strong><strong>वें दिन कितनी कमाई की</strong><strong>?</strong><strong><br /></strong>&lsquo;आदिपुरुष&rsquo; पर इसकी रिलीज के बाद से हंगामा बरपा हुआ है. इस फिल्म के मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. विवाद बढ़ता देख मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग भी चेंज कर दिए हैं यहां तक कि 3डी टिकट के दाम भी कर कर दिए गए हैं बावजूद इसके &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; की नैया पार लगती नजर नहीं आ रही है और हर दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट आ रही है. वहीं अब फिल्म के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार की की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जो जोर का झटका देने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को महज 2 करोड़ की अनुमानित कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 277.75 करोड़ रुपये हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;</strong><strong>आदिपुरुष</strong><strong>&rsquo;</strong><strong> का बॉक्स ऑफिस पर हो गया पैकअप<br /></strong>&lsquo;आदिपुरुष&rsquo; की कमाई में हर दिन भारी गिरावट आ रही है. रिलीज के 11वें दिन तो इसने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. ऐसे में अब साफ लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष ने पूरी तरह दम तोड़ दिया है और इसका 300 करोड़ के क्लब में शामिल होना भी बेहद मुश्किल लग रहा है. हैरानी की बात ये है कि 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>यह भी पढ़ें:-<a title="Arjun Kapoor Mumbai House: मुंबई में बहन के साथ इस शानदार इंटीरियर से सजे घर में रहते हैं अर्जुन कपूर, देखिए घर की Inside तस्वीरें" href="https://ift.tt/89Kpgsw" target="_blank" rel="nofollow noopener">Arjun Kapoor Mumbai House: मुंबई में बहन के साथ इस शानदार इंटीरियर से सजे घर में रहते हैं अर्जुन कपूर, देखिए घर की Inside तस्वीरें</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/QykEcqo
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top