<p style="text-align: justify;"><strong>Ramanand Sagar Son Comment On Adipurush: </strong>रामायण का नाम जब भी जहन में आता है तो रामानंद सागर की बनाई टीवी सीरीज ही आंखों के आगे आती है. उन्होंने इस सीरियल को इतने धैर्य और जज्बे के साथ बनाया था कि आज तक इस शो की छोटी छोटी क्लिप्स इंस्टाग्राम और तमाम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर यूथ द्वारा वायरल की जाती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>600 करोड़ की आदिपुरुष को लेकर थे बड़े बड़े ख्याल</strong> </p> <p style="text-align: justify;">अब प्रभास की आदिपुरुष को लेकर कयास लगे थे कि ये फिल्म एक एग्जांपल सेट करेगी और कथित रूप से 600 करोड़ की लागत से बनी फिल्म कुछ अलग कमाल करते दिखाएगी. ऐसे में रिलीज के बाद से जो भी इस फिल्म को थिएटर्स से देख कर वापस आ रहा है अपना हाथ माथे पर धरे दिखाई दे रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर फिल्म आदिपुरुष की काफी निंदा की जा रही है. फिल्म के डायलॉग्स से लेकर सीन्स और कपड़ों पर लोग आपत्ति जता रहे हैं. ऐसे में रामायण बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे ने भी प्रभास की फिल्म आदिपुरुष पर कमेंट किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आदिपुरुष को सोशल मीडिया पर मिल रही हेट, क्या बोले रामानंद सागर के बेटे</strong></p> <p style="text-align: justify;">ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं, वहीं प्रेम सागर ने भी इस फिल्म को लेकर मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. हिंदुस्ताव लाइव के मुताबिक प्रेम सागर ने कहा कि उनके पिता ने भी रामायण बनाने के लिए कुछ लिबर्टीज ली थीं, ताकि टीवी पर वो अच्छा लगे. लेकिन इन्होंने तो फैक्ट्स के साथ ही अनर्थ कर डाला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हनुमान जी के डायलॉग पर प्रेम सागर ने किया रिएक्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि फिल्म फिलहाल उन्होंने नहीं देखी है, लेकिन जिस तरह से हनुमान जी के डायलॉग्स हैं- 'तेल तेरे बाप का, कपड़े तेरे बाप के और जलेगी भी तेरे बाप की. 'इस पर प्रेम हंसते हैं और बोलते हैं- ओम राउत ने मार्वल्स बनाने की कोशिश की. पापा जी ने भी क्रिएटिव लिबर्टीज ली थीं लेकिन वे रामायण के श्रीराम को बहुत अच्छे से समझते थे. उन्होंने कई स्क्रिप्चर पढ़े हैं और फिर कुछ बदलावों के साथ सीरीज को पेश किया था लेकिन फैक्ट्स के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की थी.</p> <p style="text-align: justify;">प्रेम ने आगे कहा- 'मेकर्स को ये फिल्म ब्रीच कैंडी या कोलाबा में दिखानी चाहिए. इसे वर्ल्डवाइड मत दिखाओ, लोगों के सेंटिमेंट्स को हर्ट मत करो. एकनाथ और कृतिवसी ने भी रामायण बनाई थीं लेकिन उन्होंने कॉन्टेंट चेंज नहीं किया था, उन्होंने रंगों को बदला था, भाषा बदली थी लेकिन फैक्ट्स नहीं बदले थे.'</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें : <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/dipika-chikhlia-fans-slam-prabhas-600-cr-movie-compare-ramanan-sagars-sita-with-kriti-sanon-look-of-adipurush-2433452">प्रभास की आदिपुरुष से खफा Dipika Chikhlia के फैंस! बोले- नारंगी साड़ी पहन बिंदी लगा एक्टिंग तो कर लोगे पर नहीं बन पाओगे रामानंद सागर की 'सीता'</a></strong> </p>
from bollywood https://ift.tt/yze7gbI
from bollywood https://ift.tt/yze7gbI