Exclusive Interview: सीमा हैदर के सपोर्ट में पाक एक्टर Humayun Saeed, हंगामे को बताया बकवास, जानिए क्या कहा

Exclusive Interview: सीमा हैदर के सपोर्ट में पाक एक्टर Humayun Saeed, हंगामे को बताया बकवास, जानिए क्या कहा

0
<p style="text-align: justify;">सीमा हैदर और सचिन मीना को लेकर इन दिनों खूब हंगामा बरपा है. इनकी दोस्ती, प्यार और शादी की खबरें इन दिनों हर जगह हैं. इस हंगामे पर पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने कहा है कि ये सब बकवास है. सरहद पार के प्यार और शादी पर हुमायूं सईद ने कहा कि ये सब होता रहता है कोई बड़ी बात नहीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ABPLive.com से हुमायूं सईद ने एक्सक्लुसिव बातचीत की. उन्होंने कहा, 'भारत में मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं जिन्हें प्यार हुआ शादी की, उनकी वाइफ पाकिस्तानी हैं. पाकिस्तान में भी ऐसी कई ख्वातिन (महिलाएं) हैं जिनके हसबैंड इंडियन हैं. कई सारे लोग हैं जिनके भारत में रिश्तेदार हैं. ये सब होता रहता है.'</p> <p style="text-align: justify;">हुमायूं ने ये भी बताया कि वो कराची में पैदा हुए लेकिन उनके पिता का भारत से खास रिश्ता है और उनके पिता इंदौर में पैदा हुए.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://ift.tt/rfYP7TF> <p style="text-align: justify;">उनका कहना है कि सोशल मीडिया की वजह से आजकल बातें बहुत फैल जाती हैं. हुमायूं ने कहा, <strong>'सोशल मीडिया का दौर है, किसी खबर को कोई भी रंग दिया जा सकता है. किसी ने गलत बात कर दी तो वो बात उछल जाती है. जो गलत बात होती है वो ज्यादा दूर तक जाती है. जो पॉजिटिव बात होती है वो दब जाती है. मैं यही कहूंगा कि ये सब बकवास है.'</strong></p> <p style="text-align: justify;">[yt]https://www.youtube.com/watch?v=AbY4XeQ_yaw[/yt]</p> <p style="text-align: justify;">एबीपी न्यूज़ से बातचीत में हुमायूं ने इंडिया पाकिस्तान में एक्टर्स के बैन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि दोनों देशो के आर्टिस्ट तो मिलकर काम करना चाहते हैं लेकिन राजनीति की वजह से ऐसे हालात आ जाते हैं. हुमायूं का कहना है कि काम भले ही साथ ना कर पाएं लेकिन लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना नहीं बंद होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्टर का कहना है, 'यहां इवेंट हो रहा हो तो सलमान, शाहरुख, अक्षय आएं मिले, इज्जत मिले. मैं वहा जाउं तो इज्जत मिले. अगर साथ काम करना नहीं पॉसिबल है तो कोई बात नहीं. लेकिन एक दूसरे से मिलने से नहीं रोकना चाहिए. ये ज्यादा जरुरी हैकि हम एक दूसरे के काम की तारीफ कर सकें.'</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>[insta]https://ift.tt/VLrU45h> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि हुमायूं सईद इन दिनों अपने सीरियल 'मेरे पास तुम हो' को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उन्होंने दानिश अख्तर का किरदार निभाया है. ये सीरियल पाकिस्तान में सुपरहिट हो चुका है और अब भारत में&nbsp; जिंदगी चैनल पर दो अगस्त से टेलिकास्ट होने जा रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/CciX6js Chaudhary Life: दो बार शादी के बाद भी अकेले हैं राजा चौधरी, इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के लिए तो बदलना चाहते थे धर्म</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/1QVd4rp
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top