कभ Manisha Koirala क इस डयरकटर न कह थ वहयत एकटरस फर मधर क रपलस कर बनय अपन फलम क हरइन

कभ Manisha Koirala क इस डयरकटर न कह थ वहयत एकटरस फर मधर क रपलस कर बनय अपन फलम क हरइन

0
<p style="text-align: justify;"><strong>Manisha Koirala Struggle Story</strong>: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मनीषा कोईराला (<strong>Manisha Koirala</strong>) ने फिल्म इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इन दिनों भले ही एक्ट्रेस इंडस्ट्री में कम एक्टिव हों, लेकिन आज भी फैंस उनकी मासूमियत पर फिदा हैं. ऐसे में हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ा एक ऐसा हैरान कर देने वाला किस्सा बताने जा रहे हैं जो आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थीं मनीषा<br /></strong>ये तो सभी जानते हैं कि मनीषा कोइराला नेपाल की रहने वाली हैं. उनके पिता प्रकाश कोइराला राजनीति से ताल्लुक रखते हैं और उनके दादा बिश्वेश्वेर प्रसाद कोइराला 50 से 60 तक के दशक में नेपाल के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. मनीषा भी कभी एक्टर नहीं बनना चाहती थीं बल्कि हमेशा उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना देखा था. लेकिन डॉक्टर बनने के लिए दिल्ली आईं मनीषा कोइराला ने एक्टिंग की लाइन में करियर बनाने का मन बना लिया. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां एक डायरेक्टर ने उन्हें वाहियात एक्ट्रेस कह दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ्लॉप फिल्मों के बाद एक्ट्रेस को कहा था </strong><strong>&lsquo;</strong><strong>वाहियात</strong><strong>&rsquo;<br /></strong>दरअसल मनीषा कोइराला ने सुभाष घई की फिल्म 'सौदागर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म से उन्हें काफी फेम मिला. लेकिन इसके बाद वो जिस भी फिल्म में नजर आईं वो फ्लॉप हो गई. वहीं जब मनीषा ने 1942: A Love Story के लिए ऑडीशन दिया तो फेमस डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें वाहियात एक्ट्रेस कहते हुए रिजेक्ट कर दिया था. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपनी किताब में भी किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे हुई फिल्म में मनीषा कोइराला की एंट्री<br /></strong>लेकिन जब उनका दूसरा ऑडिशन हुआ तो विधु को उनकी परफॉर्मेंस इतनी पसंद आई कि उन्होंने माधुरी दीक्षित को छोड़ मनीषा को इस फिल्म में कास्ट कर लिया और इस फिल्म ने मनीषा को एक बार फिर रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद एक्ट्रेस की झोली में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में आने लगी और उन्होंने कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दो साल में टूट गई थी मनीषा की शादी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बात करें पर्सनल लाइफ की तो बता दें कि मनीषा कोइराला ने शादी तो की लेकिन सिर्फ 2 साल में ही उनकी शादी टूट गई. इस खबर से एक्ट्रेस को गहरा झटका लगा था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज वो अपनी लाइफ को अपनी तरीके से जी रही हैं. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जब आमीषा पटेल ने उड़ाया था बिपाशा की 'जिस्म' का मज़ाक, पलटकर एक्ट्रेस ने कहा- 'उनके पास ऐसी बॉडी है भी नहीं'" href="https://ift.tt/qeXYI9U" target="_blank" rel="noopener">जब आमीषा पटेल ने उड़ाया था बिपाशा की 'जिस्म' का मज़ाक, पलटकर एक्ट्रेस ने कहा- 'उनके पास ऐसी बॉडी है भी नहीं'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from bollywood https://ift.tt/U7gRAyJ
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top