<p style="text-align: justify;"><strong>Neetu Kapoor Unknown Facts:</strong> 8 जुलाई 1958 के दिन नई दिल्ली में जन्मी नीतू कपूर ने एक जमाने में रुपहले पर्दे पर अपने चुलबुलेपन और अदाओं से तमाम फैंस के दिल जीते, लेकिन उनके दिल पर ऋषि कपूर राज करते थे. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, लेकिन यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि नीतू कपूर अपनी ही शादी में बेहोश हो गई थीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको इस किस्से से रूबरू करा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोस्ती से हुई थी रिश्ते की शुरुआत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह की पहली मुलाकात साल 1974 के दौरान फिल्म 'जहरीला इंसान' की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए. उस वक्त नीतू महज 15 साल की थीं. बता दें कि नीतू से मुलाकात से पहले ऋषि कपूर की एक गर्लफ्रेंड थी. वह जब उनसे रूठ जाती तो उसे मनाने के लिए ऋषि कपूर अपनी दोस्त नीतू से ही लव लेटर लिखवाते थे. इस तरह दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आसानी से मान गए थे घरवाले</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर लिखवाते-लिखवाते ऋषि कपूर खुद नीतू सिंह के इश्क में पड़ गए थे. इसका पता राज कपूर को लगा तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि अगर वह नीतू से प्यार करते हैं तो शादी कर लें. बता दें कि इस रिश्ते से नीतू कपूर की मां कतई खुश नहीं थीं. हालांकि, धीरे-धीरे वह नीतू और ऋषि कपूर के रिश्ते को समझने लगीं और उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी. इसके बाद साल 1979 के दौरान नीतू और ऋषि कपूर की शादी हो गई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे नीतू और ऋषि</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जब नीतू और ऋषि कपूर की शादी को लेकर हर तरफ खुशियां थीं, उस दौरान अपनी ही शादी में ये दोनों बेहोश हो गए थे. बताया जाता है कि नीतू का लहंगा काफी भारी था, जिसे संभालने के चक्कर में वह बेहोश हो गई थीं. उधर, शादी में इतनी ज्यादा भीड़ हो गई थी कि ऋषि भी घबरा गए और बेहोश हो गए.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/DElfsBd Stories 2 में तमन्ना भाटिया के इंटीमेट सीन पर उठे सवाल तो एक्ट्रेस ने दिया जवाब, 'मैं सीरियल किलर बनती तब भी यही कहते?'</strong></a></p>
from bollywood https://ift.tt/C42gdxe
from bollywood https://ift.tt/C42gdxe