गौरी खान ने अब तक नहीं Amitabh Bachchan का ये काम, शाहरुख खान से बिग बी ने की शिकायत

गौरी खान ने अब तक नहीं Amitabh Bachchan का ये काम, शाहरुख खान से बिग बी ने की शिकायत

0
<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan Complain To Gauri Khan:</strong> शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान अपने इंटीरियर डिजाइनिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. गौरी खान ने न सिर्फ बॉलीवुड के कई टॉप स्टार्स के घर का इंटीरियर डिजााइन किया है बल्कि उन्होंने अपने घर मन्नत को भी खुद ही सजाया है. अब अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि उन्होंने भी गौरी खान को एक जिम्मेदारी सौंपी थी.</p> <p style="text-align: justify;">गौरी खान ने आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मनीष मल्होत्रा से लेकर करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​तक का घर सजाया है. अमिताभ बच्चन ने बताया है कि उन्होंने गौरी खान को अपनी वैन को डिजाइन करने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने अब तक इसपर कम शुरू नहीं किया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किंग खान की वैन के इंटीरियर से इंप्रेस हुए बिग बी<br /></strong>बॉलीवुड शादी से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि जब वे शाहरुख खान के साथ शूटिंग कर रहे थे तब वे उनकी वैन में गए जहां उन्हें गौरी खान के टैलेंट का सैंपल दिखाई दिया. बिग बी बताते हैं कि वे उससे काफी इंप्रेस हुए थे और उन्होंने गौरी को अपनी वैन डिजाइन करने की जिम्मेदारी दी थी जो उन्होंने अब तक पूरी नहीं की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> वैन के इंटीरियर को बिग बी ने सराहा<br /></strong>अमिताभ ने कहा- 'हाल ही में मैं शाहरुख के साथ शूटिंग कर रहा था और बात करते-करते उनकी वैन के अंदर चला गया. इसे खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. वहां एक टीवी, स्लाइडिंग सोफा, रसोई और कई चीज़ें हैं. एसआरके कहा कि यह गौरी ने डिजाइन किया है. एसआरके ने यहां तक ​​कहा कि मैं उनसे आपके लिए एक डिजाइन तैयार करने के लिए कहूंगा, पर अब तक नहीं आई है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गौरी की कॉफी टेबल बुक हुई थी लॉन्च<br /></strong>बता दें कि इसी साल 15 मई को गौरी की कॉफी टेबल बुक, माई लाइफ इन डिज़ाइन लॉन्च हुई थी. इस बुक में उनके घर मन्नत और उनकी फैमिली की कुछ अनदेखी तस्वीरें हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/actor-krk-claimed-sunny-deol-gadar-2-makers-for-releasing-fake-box-office-collection-users-trolled-2475961">इस एक्टर ने 'Gadar 2' के कलेक्शन को बताया फेक तो भड़के सनी देओल के फैन! बोले- 'गजब पागल आदमी हो...'</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/tHiA1ro
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top