Independence Day 2023: 'शोले' से लेकर 'एक था टाइगर तक' 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्में रहीं सुपर-डुपर हिट

Independence Day 2023: 'शोले' से लेकर 'एक था टाइगर तक' 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्में रहीं सुपर-डुपर हिट

0
<p style="text-align: justify;"><strong>Independence Day 2023:</strong> भारत के लिए अपनी आजादी का दिन यानी 15 अगस्त बेहद खास है. पूरा देश इस दिन को बहुत धूमधाम से मनाता है. वहीं कई ऐसे मौके आए जब बॉलीवुड के लिए भी यह दिन बेहद खास हो गया. अक्सर हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्में रिलीज होती हैं और इन फिल्मों को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. इनमें शोले, तेरे नाम, सत्यमेव जयते, बचना ऐ हसीनों, एक था टाइगर जैसे कई फिल्में शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शहनाई&nbsp;</strong><br />फिल्म 'शहनाई' 15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पीएल संतोषी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में किशोर कुमार ने अहम किरदार निभाया था. इसके अलावा फिल्म में इंदुमती, राधाकृष्णा, वीएच देसाई और रेहाना ने भी अहम रोल्स अदा किए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तेरे नाम</strong><br />सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' एक राउडी लड़के की कहानी है जिसे निर्जरा नाम की लड़की से प्यार हो जाता है. फिल्म 15 अगस्त 2003 को रिलीज होगी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म छा गई थी और फिल्म ने 245 मिलियन की कमाई की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बचना ऐ हसीनों</strong><br />'बचना ऐ हसीनों' एक प्लेबॉय लड़के की कहानी है जिसे आखिरकार गायत्री नाम की लड़की से सच्चा प्यार हो जाता है. लेकिन वह उसे रिजेक्ट कर देती है. फिल्म 15 अगस्त 2008 को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 62 करोड़ रुपए की कमाई की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सत्यमेव जयते<br /></strong>'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी. फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. सत्यमेव जयते ने 80 करोड़ की कमाई की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक था टाइगर&nbsp;</strong><br />सलमान खान स्टारर फिल्म 'एक था टाइगर' 15 अगस्त 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. सलमान और <a title="कैटरीना कैफ" href="https://ift.tt/8ZcF4vh" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> की फिल्म काफी हिट रही थी. एक था टाइगर ने टोटल 263 करोड़ का कलेक्शन किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong> <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/ott/big-boss-ott-2-finale-mahesh-bhatt-danced-alia-bhatt-mother-soni-rajdan-wished-pooja-bhatt-salman-khan-also-praised-2473922">महेश भट्ट ने किया डांस, आलिया भट्ट की मम्मी ने किया विश, बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले पूजा भट्ट के लिए ऐसे रहा खास</a></strong></p>

from bollywood https://ift.tt/DEv9zgk
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top